About Us
Welcome to
Shri Adeshwar Bhagwan Jain Tirth
Nestled in the heart of Jodhpur, Shri Adeshwar Bhagwan Jain Tirth stands as a serene and sacred space devoted to the teachings and principles of Jainism. Established in 1974, the temple has been a beacon of peace, spirituality, and devotion for the Jain community and beyond.
Our Mission
Our mission is to promote the core tenets of Jainism—non-violence (Ahimsa), truth (Satya), and self-discipline (Tapas). We strive to provide a tranquil environment for prayer, meditation, and self-reflection, fostering spiritual growth and community harmony.
Temple Architecture
The temple’s intricate architecture reflects the timeless beauty of Jain art and culture. Every detail, from the beautifully carved idols to the ornate pillars, represents the profound spiritual journey of Jain philosophy. Visitors are often awestruck by the craftsmanship and the serene ambiance that the temple offers.
इस जिन मन्दिर का निर्माण स्व. सेठ श्री धनराज जी कुंकुकंवर गोलिया परिवार ने अपने पीढी दर पीढ़ी जिन मन्दिर का निर्माण की परम्परा को आगे बढाते हुए किया जिसमें मूलनायक भगवान आदेश्वर 'प्रभु परिवार के पूण्य उदय से वि.संवत् 1955 वैशाख वदी 7 को अंजन शलाखा आहोर नगर में सुधर्म तपागच्छे आचार्य श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में हुई थी तथा उसके बाद में आहोर से मूलनायक आदेश्वर भगवान प्राप्त हुए।
सवंत् 2031 वैशाख सुद 7, रविवार 28 अप्रैल सन् 1974 को मन्दिर में श्री आदेश्वर भगवान की प्रतिष्ठा प.पू आचार्य भगवन्त दीक्षा दानेश्वरी श्री गुणरत्नसूरीश्वरजी म. सा की निश्रा में बहुत उत्साह व आनन्द के साथ सम्पन्न हुई।
इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए श्री कनकराज - प्रभा जी गोलिया परिवार ने मन्दिर का जिर्णोद्वार कराया तथा पुनः प्रतिष्ठा संवत् 2072 ज्येष्ठ वदी 11, गुरूवार 14 मई 2015 को प्राचीन श्रुत- तीर्थोद्वारक शासन प्रभावक राष्ट्रसत आचार्य देव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में र सम्पन्न कराई गई।
दिनों दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की भावना तथा श्री कनकराज - प्रभा जी गोलिया की श्री शांतिसूरी गुरूदेव पर असीम भक्ति को देखते हुए संवत् 2079 आषाढ सुदी 7, बुधवार 6 जुलाई 2022 को योगीराज शांतिसूरी, शासन माता चक्रेश्वरी देवी, धरणेन्द्र पद्मावती देवी, विद्यिया सरस्वद्नी देवी की प्रतिष्ठा राष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री निपुणचंद्रसागरजी म.सा. व मुनिराज श्री अर्हमचंद्रसागर जी म.सा. की निश्रा में आनन्द व उत्साह के साथ सम्पन्न कराई गई।
विदेश में रहते हुए भी गोलिया परिबार इस जिन मन्दिर से तन मन व धन से जुडा हुआ है इसी कारण समय-समय पर यहाँ आकर परमात्मा की भक्ति एवं जिन मन्दिर की व्यवस्थाओं में अपना सम्पूर्ण स्वद्रव्य से सहयोग करते है।